रोहतास के जीएनएस विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में हुआ फ्रेशर पार्टी का आयोजन

रोहतास जिले के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में संचालित पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा शुक्रवार को एक फ्रेशर पार्टी के दौरान सीनियर्स ने जूनियर्स का जहां काॅलेज आने पर स्वागत किया वही भविष्य में हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलने की सीख भी दी. इस अवसर पर बीजेएमसी एवं एमजेएमसी के नूतन छात्रों को फूल भेंट कर अभिनंदन किया. छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

Ad.

इसके पूर्व जीएनएस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एम एल वर्मा, सचिव गोविंद नारायण सिंह, कुलसचिव डॉ राधेश्याम जयसवाल, पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग के एचओडी प्रोफेसर अमित मिश्रा, संकायाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार, सुदीप कुमार सहिय अन्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. उसके बाद प्रोफेसर अमित मिश्रा ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान करके स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमित मिश्रा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय समाज के लिए समर्पित है, जिसका मुख्य उद्देश्य नए प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को रोजगार के नए नए अवसर दिलाना है ताकि स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण हो सके. फ्रेशर पार्टी में बीजेएमसी के फर्स्ट सेमेस्टर के विशाल कुमार को मिस्टर फ्रेशर व कविता कुमारी को मिस फ्रेशर, जबकि एमजेएमसी के फर्स्ट सेमेस्टर के आर्यन बाबू को मिस्टर फ्रेशर व प्रेरणा सुमन को मिस फ्रेसर चुना गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में अनेकों संभावनाएं हैं. साथ ही पत्रकारिता का विस्तार काफी वृहद है. उन्होंने वहां मौजूद छात्र-छात्राओं को पत्रकारिता के बारे में विस्तार से समझाते हुए कहा कि पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जहां अनेकों संभावनाएं हैं. इसमें पत्रकारिता के साथ-साथ जनसंपर्क, पब्लिक रिलेशन, फोटोग्राफी, खेल पत्रकारिता, बिजनेस पत्रकारिता, विश्लेषक सहित अनेकों मार्ग हैं. उन्होंने छात्रों से कहा कि आप अपने रूचि के अनुसार किसी भी एक क्षेत्र में दक्ष हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े और भी नए कोर्स संचालित किए जाएंगे ताकि यहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र-छात्राओं को अपना कैरियर बनाने में कोई समस्या उत्पन्न ना हो. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में इस विश्वविद्यालय में विजुअल इफेक्ट का सर्टिफिकेट कोर्स के अलावा आरजे, कम्युनिटी रेडियो जैसे कोर्स संचालित किया जाएगा.

कार्यक्रम में विभाग के प्रोफेसर पूजा कौशिक एवं असिस्टेंट प्रोफेसर फेहरीना हुसैन ने छात्रों को संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रेयान्स सत्यम, अंजलि मौर्या, सुमेश्वर कुमार, प्रेरणा सुमन वहीं बीजेएमसी के छात्रों में विशाल कुमार व हर्षिता सिंह सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने अपना योगदान दिया.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here