न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर बढ़ाई सख्ती, 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक शेरशाह का मकबरा सहित ASI के सभी स्मारक रहेंगे बंद

देश भर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी है. कोरोना के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है. कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू समेत अन्य प्रतिबंध लगाए गए हैं. इसी क्रम में भारतीय पुरातत्व विभाग ने नए साल में 31 दिसंबर से दो जनवरी तक सासाराम शहर स्थित शेरशाह का मकबरा समेत देश के सभी स्मारक को पूर्णतः बंद रखने का निर्णय लिया है. भारतीय पुरातत्व विभाग सासाराम के अधिकारी अमित झा ने बताया कि 31 दिसंबर से दो जनवरी तक शेरशाह का मकबरा पूर्णत: बंद रहेगा.

इधर, बिहार सरकार के गृह विभाग ने भी 31 दिसंबर से दो जनवरी तक राज्य के सभी पार्कों और उद्यानों को बंद रखने के संबंध में आदेश जारी किया है. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती पालन करने की भी बात कही गई है. गृह विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि ओमिक्रॉन संक्रमण के प्रसार और नववर्ष की पूर्व संध्या तथा नए साल में होने वाले आयोजनों तथा सार्वजनिक स्थलों पर संभावित भीड़ को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है. इस संबंध में सभी जिलों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post