सासाराम नगर निगम का कचरा डंप करने के लिए 10 सीओ तलाश रहे जमीन; आबादी, नदी व तालाब से दूर बनेगा डंपिंग यार्ड

सासाराम नगर निगम क्षेत्र में कचरा डंपिंग यार्ड तलाशने के लिए रोहतास जिले के 10 अंचलों के सीओ को लगाया गया है. नगर विकास विभाग ने 17 एकड़ क्षेत्र में कूड़ा डंपिंग केंद्र बनाने की योजना बनाई है. इसके तहत छह करोड़ 88 लाख 75 हजार राशि की स्वीकृति‍ भी दे दी गई है. प्रशासक सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने डंपिंग स्टेशन के लिए जिले के सासाराम, डेहरी, नोखा, राजपुर, नासरीगंज, अकोढ़ीगोला, राजपुर, तिलौथू, शिवसागर, चेनारी एवं दिनारा के सीओ को डंपिंग स्टेशन के लिए जमीन खोजने के लिए निर्देश भी दे दिया है. अब देखना है कि 10 अंचलों के सीओ यह काम कितने दिनों में करते हैं.

डंपिंग स्टेशन का कार्य अमृत योजना के तहत होगा. फिलहाल कूड़ा डंपिंग स्टेशन नहीं रहने से मोहल्लों, खाली पड़े मैदानों में कूड़े फेंके जाते हैं. फिलहाल नगर निगम प्रतिदिन जमा होने वाले कूड़ों के निष्पादन के लिए हर दिन एक नया ठिकाना तलाशता है. इसमें काफी परेशानी होती है. इसलिए कूड़ा ड़पिंग क्षेत्र की जरूरत है. जिस जगह को चिह्नित किया जाना है वहां पर्यावरण संरक्षण का भी ख्याल रखा गया है. जमीन के आसपास कम से कम पांच सौ मीटर की दूरी तक कोई आबादी, दो सौ मीटर तक नदी, तालाब और झील भी नहीं होनी चाहिए. ऐसी जमीन को ही कूड़ा डंपिंग यार्ड बनाया जाएगा.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post