10 जुलाई से पटरी पर दौडेंगी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम-टेबल

फाइल फोटो

गया से आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली गरीब रथ 10 जुलाई से पटरी पर लौट आएगी. रेलवे ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के घटते संक्रमण एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन सेवा बहाल की जा रही है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 04074 आनंद विहार टर्मिनल-गया गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से प्रत्येक शनिवार को आनंद विहार टर्मिनस से गया के लिए चलेगी. आनंद विहार से यह ट्रेन 20.20 बजे खुलकर अगले दिन 07.34 बजे सासाराम व 07.54 बजे डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन पर रूकते हुए 09.35 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी.

इसी प्रकार 04073 गया-आनन्द विहार गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से प्रत्येक रविवार को गया से आनंद विहार के लिए चलेगी. गया से यह ट्रेन 19.35 बजे खुलकर 20.38 बजे डेहरी-ऑन-सोन व 20.51 बजे सासाराम स्टेशन पर रूकते हुए अगले दिन 08.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 कोच लगाए जाएंगे. रेल यात्रियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे ट्रेन में चढ़ते समय और अपनी यात्रा के दौरान अपने  गंतव्य तक पहुंचने तक कोविड -19 संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करें.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post