कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन है. स्कूल-कॉलेज से लेकर मॉल-बाजर और कोचिंग संस्थान तक बंद हैं. लॉकडाउन के चलते स्टूडेंट्स को पढ़ाई का नुकसान न हो, इसके लिए रोहतास जिले के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय एवं नारायण वर्ल्ड स्कूल ने बुधवार से ऑनलाइन टीचिंग शुरू की है. जिसमें शिक्षक छात्रों को मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट फोन के जरिए घर में बैठकर पढ़ा रहे हैं. इसके लिए टीचर बाकायदा बच्चों को ऑनलाइन क्लास के जरिए पूरे अनुशासन के साथ पढ़ा रहे हैं. साथ ही शिक्षक छात्रों के साथ टेलीफोनिक कन्वर्सेशन कर उनका हेल्प भी कर रहे है.
बता दें कि गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट, आईटी, कॉमर्स, नर्सिंग, जर्नलिज्म, मास कम्युनिकेशन, फार्मेसी एवं लॉ की क्लास डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये शुरू हो गयी हैं. किसी प्रकार की दिक्कत के लिए शिक्षक उन्हें ऑनलाइन वाट्सएप्प व मैसेंजर के जरिये भी छात्रों के टच में बने हुए हैं.
वहीं जमुहार के नारायण वर्ल्ड स्कूल ने EDNEW के साथ मिलकर प्रत्येक शिक्षक घर से अपने विषयों से संबंधित डिजिटल क्लास ले रहे हैं. शैक्षिक सामग्री एवं असाइनमेन्ट पोस्ट किए जा रहे हैं. इसके माध्यम से छात्र अपनी शैक्षिक जिज्ञासाओं का समाधान कर रहे हैं और अपनी पढ़ाई को जारी रख रहे हैं. एक बार में दर्जनों छात्र आधे-आधे घंटे की क्लास में शामिल हो रहे हैं.
गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी के सचिव गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि लॉकडाउन की छुट्टी में छात्रों को पढ़ाई के नुकसान को रोकने लिए ई-लर्निंग सिस्टम शुरू कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए सोमवार से सभी संकायों के सभी छात्रों को ऑनलाइन लेक्चर की शुरुआत हो जाएगी. इस नई व्यवस्था के तहत छात्रों को काफी राहत मिलेगी. साथ ही वे घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं. उन्हें ऑनलाइन की स्टडी मटेरियल भी मुहैया कराया जाएगा.
आईटी विंग के प्रभारी अमन रौठ ने बताया कि यूनिवर्सिटी के छात्रों को ऑनलाइन स्टडी के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड लेकर लाॅगइन करना होगा. स्टूडेंट्स घर बैठे ऑनलाइन स्टडी कर सकेंगे.