प्रदेश के सबसे बड़े निजी विश्वविद्यालय गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2020-21के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है. विश्वविद्यालय ने प्रवेश से संबंधित जानकारी विवि की वेबसाइट gnsu.ac.in पर दी है. विश्वविद्यालय के कुलपति एमएल वर्मा ने बताया कि विवि पहले की तरह ही छात्रों को फीस में छूट, स्कालरशिप, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं अन्य सुविधाएं इस बार भी जारी रखेगा. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की फीस काफी कम है. लिहाजा आम आदमी भी बेझिझक अपने बच्चों को विवि में उच्च शिक्षा के लिए दाखिला ले सकता है.
जीएनएस विश्वविद्यालय में इस सत्र से मेडिकल, पैरामेडिकल, फार्मेसी, नर्सिंग, आईटी, मैनेजमेंट, कॉमर्स, जर्नलिज्म, लाइब्रेरी साइंस, लॉ और एग्रीकल्चर में एडमिशन ले सकते हैं. वहीं जल्द ही इस विवि में चार वर्षीय बीएड की भी पढ़ाई की जाएगी.
जीएनएस विश्वविद्यालय के इन कोर्स के लिए हो रहा है ऑनलाइन आवदेन:
- मेडिकल: एमएमबीएस, पीजी, डीएनबी
- पैरामेडिकल: बैचलर & डिप्लोमा कोर्स
- फार्मेसी: डी. फार्मा, बी. फार्मा
- नर्सिंग: जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग
- मैनेजमेंट: बीएमएस, बीबीए, एमबीए
- आईटी: बीसीए, एमएससी आईटी
- कॉमर्स: बीकॉम, एमकॉम
- जर्नलिज्म: बीजेएमसी, एमजेएमसी
- लाइब्रेरी साइंस: बीएलआईएस, एमएलआईएस
- लॉ: एलएलबी, बीबीए एलएलबी
- एग्रीकल्चर: बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी हॉर्टिकल्चर, बीएससी फिशरीज, बीएससी कम्युनिटी साइंस, एमएससी
अभ्यर्थी नामांकन के लिए gnsu.ac.in पर जाकर जाने के Admissions पर क्लिक कर या यहाँ क्लिक (GNSU Admission) कर अपना आवदेन फॉर्म अप्लाई कर सकते है.
जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह ने बताया कि जीएनएस विवि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बिहार-झारखंड ही नहीं बल्कि देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों में शामिल होने का प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि विवि में बिहार-झारखंड के साथ ही देश-विदेश के छात्र यहां पढ़ने आते हैं. यहां देश के कई भागों से आए शिक्षक बच्चों को उच्च शिक्षा प्रेषित करते हैं.