भोजपुरी भाषियों के लिए खुशखबरी, रोहतास के नौहट्टा राजकीय डिग्री कॉलेज में भोजपुरी की पढ़ाई शुरू

तिलौथू स्थित एसडीजीडी कॉलेज

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पहले सब डिवीजन गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नौहट्टा में अब भोजपुरी की पढ़ाई होगी. रोहतास जिल के नौहट्टा के पहड़िया गांव स्थित इस सरकारी डिग्री कॉलेज में भोजपुरी विषय में स्नातक की शिक्षा के लिए 150 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरु की गई है. स्नातक सत्र 2020-23 में नामांकन हेतु आवेदन के लिए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का एडमिशन पोर्टल खोल दिया गया है. वैसे छात्र व छात्राएं जो नामांकन करना चाहते वह अंतिम तिथि 30 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

एसडीजीडी कॉलेज के प्रो संजय कुमार त्रिपाठी की मानें तो सुदूर ग्रामीण इलाके, जहां बच्चे अब भी उच्च शिक्षा से वंचित हैं, उन्हें उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए यह कॉलेज खोला गया है. अब वहां कला व कॉमर्स महाविद्यालय की स्थापना से इस सत्र से उक्त जगह और उसके आसपास के विद्यार्थियों को प्लस टू के बाद उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. यह कॉलेज वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अधीन काम कर रहा है. मालूम हो कि सूबे में कुल नौ जगहों पर इसकी स्थापना की गयी है. इसमें वीर कुंवर सिंह विवि भी शामिल हैं. पिछले वर्ष से नौहट्टा के एसडीजीडी कॉलेज में पढ़ाई शुरू हुई थी.

फाइल फोटी: नौहट्टा स्थित एसडीजीडी कॉलेज

बता दें कि पूर्व में भी समृद्धशाली भाषा भोजपुरी की पढ़ाई जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा, वीर कुवर सिंह विश्वविद्यालय आरा, नालंदा खुला विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर डिग्री की पढ़ाई होती थी. जिसे बंद कर दिया गया था. इस वजह से भोजपुरी भाषियों में भारी रोष व्याप्त था. यह भाषा बिहार, यूपी, झारखंड, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों समेत देश के सभी राज्यों में बोली जाती है. इसके बोलने वाले लोग देश के अलावा दुनियां में भरे हुए हैं. यह भाषा भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के चौदह देशों में बोली जाती है. इस भाषा का साहित्य व संस्कृति बहुत ही समृद्ध है.

rohtasdistrict:
Related Post