रोहतास में 16 मार्च को धूमधाम से मनेगा छठा गुप्ताधाम महोत्सव, डीएम ने की तैयारी बैठक

रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड मुख्यालय स्थित रामदुलारी गंगा उच्च विद्यालय परिसर में गुप्ताधाम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव की प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है. एक दिवसीय गुप्ताधाम महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के कई नामचीन कलाकार शिरकत करेंगे. गुप्ताधाम महोत्सव की तैयारी को लेकर गुरुवार को डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये.

उन्होंने कहा कि गुप्ताधाम विश्व के प्राचीनतम पूजा स्थलों में से एक है. यह धाम पूरे मानव संस्कृति के लिए एक धरोहर है और रोहतास जिले को एक अद्भुत एवं विशिष्ट पहचान प्रदान करता है. गुप्ताधाम के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए वहां राज्य सरकार की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गुप्ताधाम महोत्सव का महत्व बताते हुए एक बुकलेट तथा ऑडियो विजुअल कंटेंट भी तैयार कर उसे महोत्सव के अवसर पर प्रस्तुत किया जाएगा. बैठक में डीडीसी शेखर आनंद, सासाराम एसडीओ मनोज कुमार, जिलास्तरीय अन्य पदाधिकारी तथा गुप्ताधाम महोत्सव से जुड़े चेनारी के प्रबुद्धजन मौजूद थे.

बता दें कि गुप्ता धाम महोत्सव के लिए यह छठवां आयोजन है. इससे पहले 2016 में विधायक ललन पासवान ने अपने प्रयास से गुप्ताधाम महोत्सव का आयोजन किया था. उसके बाद 2017 से गुप्ताधाम महोत्सव का आयोजन पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. कोरोना के प्रकोप के वजह पिछले साल गुप्ताधाम महोत्सव का आयोजन नहीं हो सका था. उसके पूर्व गुप्ताधाम महोत्सव शिवरात्रि के दिन मनाया गया था. लेकिन इस बार 16 मार्च को गुप्ताधाम महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here