रोहतास: दस वर्षो से फरार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

सासाराम नगर थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस व एसएसबी की टीम ने मंगलवार की रात एक दशक से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली निवास सिंह उर्फ संजीव को गिरफ्तार कर लिया. ताराचंडी के पास से दरिगांव थाना क्षेत्र के कुसढ़ी गांव निवासी हार्डकोर नक्सली के सासाराम पहुंचने की पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान यह सफलता हाथ लगी. एसपी आशीष भारती ने बुधवार को प्रसे वार्ता में बताया कि गिरफ्तार नक्सली निवास सिंह के द्वारा वर्ष 2011 में नौहट्टा थानान्तर्गत नीमहत के बुधन राम राजवंशी से लेवी की मांग की गई थी. इसा संबंध में नौहट्टा थाना में कांड संख्या 20/2011 दर्ज है. फरार नक्सली पर कोर्ट से सीएलए एक्ट के तहत वारंट भी निर्गत था.

एसपी ने बताया कि यह सूचना मिली थी कि 5 से 11 जून तक नक्सलियों द्वारा जन पितुरी सप्ताह मनाया जा रहा है. इसको ले जिले में सतर्कता बरतते हुए नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में यह गुप्त सूचना मिली कि सासाराम नगर थाना क्षेत्र के प्रखंड सासाराम के आस-पास कुछ नक्सली छिपे हुए है. इसका सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एसएसबी कैम्प नौहट्टा के सहायक समादेष्टा अभिषेक कुमार के अलावा उनकी टीम और नौहट्टा थानाध्यक्ष संजय वर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी को सासाराम प्रखंड कार्यालय के पास पहुंचे. इसी दौरान हार्डकोर नक्सली निवास उर्फ संजीव सिंह को पकड़ लिया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. नक्सली की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here