रोहतास में रविवार देर रात आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश, कई जगह पेड़ गिरे, बिजली गुल

जिले में मौसम ने रविवार देर रात अचानक से करवट बदली और कई जगह तेज आंधी के साथ तेज बारिश भी हुई. अचानक तेज हवा के बाद धूल भरी आंधी चलने लगी. तेज आंधी और तूफान से रोहतास जिले के कई क्षेत्रों में पोल एवं तार गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित है. सासाराम-आरा रोड पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया. वहीं जेसीबी से गिरे पेड़ को हटाकर यातायात सुचारु कराया जा रहा है.

जिले में तेज हवा से कई जगह पोल भी टूट गए. इससे शहर से लेकर देहात तक कई घंटे से पूरे जिले में बिजली गुल है. बारिश थमने के बाद कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग कर फाल्ट तलाश करने शुरू कर दिए है. शाम तक फाल्ट ठीक हो जाने के बाद इलाकों में विद्युत आपूर्ति सुचारू हो जाएगी.

रोहतास जिले में रविवार तेज्ज आंधी से गिरे कई पेड़

सासाराम ग्रामीण के सहायक विद्युत अभियंता रविशंकर कुमार ने बताया कि तेज हवा से पेड़ टूटकर गिरने से कई जगह पोल टूट गए हैं. कर्मचारियों को फाल्ट ठीक करने के लिए लगाया है. आपूर्ति जल्द सुचारू हो जाएगी.

मौसम के अचानक बदलाव के पीछे यह बात कही जा रही है कि जम्मू की ओर प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ को अचानक अनुकूल परिस्थितियां मिलीं जिससे वह दिल्ली होते हुए कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर एवं बक्सर तक प्रसार पा सका है.

इस आंधी-बारिश से फसलों को काफी क्षति पहुंची है. एक ओर जहां गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है तो वहीं आम की फसल पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा.

rohtasdistrict:
Related Post