रोहतास के 12 थानों में महिलाओं के लिए खुले हेल्प डेस्क

महिला की समस्याओं के बीच उनके मदद और मामले के निराकरण को लेकर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसपी आशीष भारती ने रोहतास जिले के विभिन्न थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना किये है. शुरुआती दौर में जिले के 12 थानों में महिला हेल्प डेस्क का गठन किया जा चुका है. एक सप्ताह के अंदर अन्य सभी थानों में भी महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत नगर थाना सासाराम परिसर में स्थित महिला हेल्प डेस्क का शुक्रवार को उद्घाटन एसपी आशीष भारती ने किया.

एसपी ने कहा कि महिलाओं का उत्पीड़न करना संगीन अपराध है. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना तय है. थाने में आने वाली महिलाओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए सरकार स्तर से महिला हेल्प डेस्क समस्त थानों में बनाया जा रहा है. अब महिलाएं बिना घबराएं महिला हेल्प डेस्क पर जाकर अपनी समस्या को रखेंगी. उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति और नारी सुरक्षा है. महिलाओं और बालिकाओं पर होने वाले अपराध को रोकने और उन्हें त्वरित न्याय दिलाने के लिए महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया है.

जिले में अबतक डेहरी, सासाराम मुफस्सिल, सासाराम नगर थाना, दरिगांव, करगहर, शिवसागर, बिक्रमगंज, दावथ, काराकाट, सूर्यपुरा, अकोढ़ीगोला व एससी-एसटी थाना डेहरी में महिला हेल्प डेस्क काम करना शुरू कर दिया है.

एसपी ने बताया कि महिलाओं की समस्याएं सुनने के लिए महिला कर्मी को नियुक्त कर दिया गया है. जो भी महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर आएंगी, उनकी समस्या सुनेंगी और उनके मुताबिक तहरीर लिखने में मदद करेगी. यदि मामला गंभीर है, तो उससे सीनियर अधिकारियों को अवगत कराएगी.

बता दें कि अब तक अपराध या उत्पीड़न की शिकायत करने पहुंचने वाली महिलाओं को पुरुष पुलिसकर्मियों से मिलना पड़ता था. ऐसे में महिलाएं अपनी समस्या खुल कर नहीं कह पाती थीं. खासकर पारिवारिक विवाद के मामलों में महिलाओं को अधिक दिक्कतें आती थीं. इससे कई बार महिलाओं की समस्याएं पुलिस समझ नहीं पाती थी और उन्हें न्याय नहीं मिल पाता था. इसी के मद्देनजर शासन के निर्देश पर सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here