कोरोना के दौर पत्रकार बन गए सहयोगी, रोहतास के इस पत्रकार ने दो हजार श्रमिकों को कराया भोजन

देश में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. वायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. कोरोना की इस जंग में डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी के साथ-साथ पत्रकार भी एक अहम भूमिका निभा रहे हैं. पत्रकार भी अपनी जान जोखिम में डालकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं और जनता को हर खबर से अपटेड रख रहे हैं. पत्रकार खबर के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों के लिए सहयोगी भी बने नजर आ रहे है. ऐसा ही नजारा डेहरी-ऑन-सोन के हाईवे पर दिखा.

डेहरी-ऑन-सोन हाईवे से गुजरने वाले प्रवासी श्रमिकों को चर्चित बिहार पत्रिका के सम्पादक व डेहरी हिन्दुस्तान अखबार के पूर्व पत्रकार अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पिछले एक सप्ताह से सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक आहार शिविर लगाकर भोजन की सुविधा उपलब्ध कराया गया. डेहरी हाईवे से पैदल, बस व ट्रक से अपने गांव व प्रदेश जाने वाले दो हजार प्रवासी श्रमिकों को रोकवाकर भोजन कराया गया. साथ ही श्रमिकों को भोजन पैकेट, बिस्किट पैकेट एवं मिनरल वाटर पाउच भी वितरित किए. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा गया.

पत्रकार अखिलेश सिंह ने बताया कि हाइवे में अधिकतर होटलों के बंद रहने तथा श्रमिकों के पास पैसे का अभाव रहने के कारण भोजन की समस्याओं से परेशान हैं. कई दिनों से भूखे प्यासे चलते रहने से अधिकतर श्रमिक भाई परेशानियों का सामना कर रहे हैं. शासन अपने स्तर में मदद कर रही तो दूसरे तरफ समाज का एक अंग होते हुए हमारा भी कुछ फर्ज बनता है.

rohtasdistrict:
Related Post