सासाराम: कैमूर पहाड़ी पर बसे गांवों में हिंदू जागरण मंच ने बांटा राशन

हिंदू जागरण मंच रोहतास ने लॉकडाउन के बीच सासाराम शहर से 35 किलोमीटर दूर कैमूर पहाड़ी पर स्थित भखोरवा एवं गोरिया गांव में जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री पहुंचाई. राशन में चावल, दाल, आलू, तेल, मसाला के साथ-साथ बच्चों के बीच बिस्कुट का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को जागरुक किया. उन्होंने कहा कि लापरवाही ना बरतें, तबियत खराब होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र पर स्वास्थ्य सुविधाएं की अति आवश्यकता है.

हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने बताया कि शहरी क्षेत्र में तो बहुत सारे संगठन काम कर रही हैं लेकिन वर्तमान समय में सबसे ज्यादा मदद की जरूरत पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को चाहिए. सेवा का कार्य यूही जारी रहेगा और वहां तक जाएंगे जहां तक कोई सेवा कार्य के लिए नहीं पहुंच पा रहा है. मौके पर हिंदू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री राधेश्याम पांडे, जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष सुनील बालाजी, पत्रकार शिवानन्द शौंडिक, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष सोनू कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post