रोहतास में जीएनएसयू के दीक्षांत समारोह में गृह मंत्री का छात्रों को संदेश- हर भाषा सीखिए लेकिन मातृभाषा को मत भूलिएगा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं राज्यपाल फागू चौहान शनिवार को रोहतास पहुंचे. जहां वे जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि शिक्षा और ज्ञान वह प्रकाश है जो आजीवन स्वयं को समाज एवं राष्ट्र को प्रकाशित करता है. बिहार ज्ञान की धरती है और बिहार से ज्ञान की धारा पूरे विश्व में फैली है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए कटिबद्ध है एवं समस्त शिक्षा व्यवस्था को एक नई दिशा प्रदान की गई है.

गृह मंत्री ने कहा कि देश में शिक्षा और चिकित्सा मे सुधार के प्रति सरकार संकल्पित है. एक ओर जहां नई शिक्ष नीति से देश में क्रांति आएगी वही चिकित्सा के क्षेत्र में विगत 3 वर्षों में जो उल्लेखनीय प्रगति हुई है उसका लोहा पूरा विश्व मान रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना समेत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि आज देश के हर क्षेत्र में खुशहाली लाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है और काफी हद तक उसमें हम सफल हो रहे हैं.

गृह मंत्री ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जाइये अपनी मातृभाषा को मत भूलिएगा. दुनिया का कोई भी भाषा सीखना बुराई नहीं है. भाषा विद्या का स्वरूप है सिर्फ अंग्रेजी नहीं दुनियाभर की जितनी भाषाएं है, उसको सीख लीजिए लेकिन मातृ भाषा को कभी मत भूलिएगा. अपने बच्चे मातृ जरूर देकर जाइयेगा.मातृ भाषा आगे बढ़ेगी और देश गौरवान्वित होगा. समरोह में गृह मंत्री ने विभिन्न संकाय के उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 34 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया. जबकि 804 छात्रों को उपाधि प्रदान की गई. इस अवसर पर बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय अत्यंत कम समय में बहुत ही विकास किया है और आज बिहार को विकास की धारा में ले चलने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है.

संस्थान के अध्यक्ष कुलाधिपति सह राज्य सभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि बिहार में उच्च शिक्षा के अभाव को देखते हुए या संस्थान को खड़ा किया हूं एवं मैं आशा करता हूं कि संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर बच्चे देश विदेश में विकास के मार्ग को प्रशस्त करेंगे. कार्यक्रम में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर एम एल वर्मा, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपति डॉक्टर केसी सिन्हा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल, दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी, संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह आदि उपस्थित थे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post