10 से चलेगी हावड़ा-गांधीधाम-हावड़ा साप्‍ताहिक ट्रेन व 15 से चलेगी कोलकाता-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 90 फीसद ट्रेनों को पटरी पर उतारने की प्लानिंग की थी. प्लानिंग के अनुसार एक-एक कर बंद ट्रेनों को चलाने का एलान कर रही है. इसी क्रम में 02937/02938 हावड़ा- गांधीधाम-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और 03167/03168 कोलकाता-आगरा-कोलकाता का परिचालन करेगा.

इसके तहत 02937 गांधीधाम-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रत्येक शनिवार को गांधीधाम से शाम 06.00 बजे खुलेगी, जो सासाराम स्टेशन पर सुबह 3.55 बजे पहुचेगी. जबकि 02938 हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को हावड़ा से रात 11.00 बजे खुलकर सासाराम स्टेशन पर सुबह 7.06 बजे पहुचेगी.

वहीं, 03167 कोलकाता-आगरा कैंट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी. जो कोलकाता से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 12.10 बजे खुलेगी. वापसी में 03168 आगरा कैंट-कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी. जो आगरा कैंट से प्रत्येक शनिवार को 05.10 बजे खुलेगी. यह स्पेशल ट्रेन पूर्व मध्य रेल के गया, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकते हुए चलेगी. नौ अप्रैल को सुबह आठ बजे से कोलकाता से चलने वाली ट्रेन की बुकिंग शुरू हो जाएगी. इस ट्रेन के लिए काउंटर टिकट और ई-टिकट दोनों का विकल्प मिलेगा. बता दें कि इससे पहले जिन ट्रेनों को चलाने की घोषणा हुई थी. उनमें ज्यादातर ट्रेनों का किराया ज्यादा है. सेकेंड सीटिंग से सेकेंड एसी तक 10 रुपये से 400 रुपये तक अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है. पर इस ट्रेन के यत्रियों को पहले की तरह सामान्य किराए पर ही सफर करने का मौका मिलेगा. कोलकाता-आगरा कैंट-कोलकता स्पेशल में तत्काल कोटे से भी बुकिंग कराई जा सकेगी. इन दोनों स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here