26 से सासाराम जंक्शन पर भी रुकेगी हावड़ा-लाल कुआं एक्सप्रेस

अब सासाराम से भी हिल स्टेशन नैनीताल यानी लालकुआं तक ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी. रेलवे ने हावड़ा-लालकुंआ साप्ताहिक एक्सप्रेस का 26 नवंबर से सासाराम जंक्शन पर ठहराव का घोषणा की है. इसे लेकर रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर विवेक कुमार सिंह ने हाजीपुर जोन के जेनरल मैनेजर को पत्र जारी कर दिया है. ट्रेन संख्या 12353/12354 हावड़ा से चलकर गया, डेहरी और अब सासाराम तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली आदि होते हुए लालकुंआ तक जाएगी. जिसका सासाराम में 26 नवंबर से ठहराव कराने का निर्देश दिया गया है. इससे यात्रियों में खुशी है.

जारी पत्र में कहा गया है कि 12353/12354 अप एवं डाउन ट्रेन की नई समय सारणी 48 घंटे में जारी कर दी जाएगी. इसमें सासाराम जंक्शन पर ट्रेन के आने और खुलने के समय का भी उल्लेख रहेगा. 6 माह बाद 30 अप्रैल 2022 को उक्त ट्रेन के टिकट बिक्री की समीक्षा की जाएगी. सासाराम स्टेशन प्रबंधक ने बताया दीनदयाल उपाध्याय और गया रेलखंड में सासाराम सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्टेशन है. ऐसे में उम्मीद है कि 12353/12354 हावड़ा-लाल कुआं एक्सप्रेस को भी यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिलेगा. वही इस साप्ताहिक ट्रेन का सासाराम स्टेशन पर ठहराव दिए जाने पर पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के कुंडल सिंह, जावेद अख्तर, श्याम सुंदर पासवान, जयप्रकाश नारायण समेत अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते रेलवे अधिकारियों को बधाई दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here