रोहतास: आपसी विवाद में पहले पत्नी को चाकू मारकर किया घायल, फिर खुद कर ली आत्महत्या

सासाराम नगर थाना क्षेत्र के तकिया स्थित बढ़ईयाबाग इलाके में शुक्रवार की रात एक शख्स ने पहले तो अपनी पत्नी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और बाद में खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जख्मी पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. दंपती मूल रूप से बक्सर जिला के राजपुर थाना के रामपुर निगरिस गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल तकिया स्थित बढ़ईयाबाग मोहल्ले में किराया का मकान लेकर रहते थे. घटना का कारण पति -पत्नी के बीच आर्थिक तंगी को लेकर अक्सर विवाद होना बताया जा रहा है.

जख्मी रीना देवी के मुताबिक दो दिन पूर्व उसका पति गांव से सासाराम लौटा था. आर्थिक तंगी के कारण जीवन यापन करने में कठिनाई हो रही थी. वह अपने पति से हमेशा कुछ काम करने के लिए कहती थी. परिवार को आर्थिक तंगी से उबारने के लिए वह कुछ घरों में चौका बर्तन का काम करती थी. वह लगातार पति से सब्जी का दुकान खोलने के लिए भी कह रही थी. इसी क्रम में शुक्रवार की देर शाम जब वह काम कर अपने घर आई तो उसका पति उसके साथ मारपीट करने लगा. मारपीट के दौरान पति ने हत्या के नीयत से उसे चाकू मार दिया. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से किसी तरह से उसकी जान बचाई गई. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि पत्नी के अस्पताल जाने के बाद पति ने चुपके से जहर खा लिया. जहर खाने के बाद शनिवार की सुबह लोगों ने उसे घर के अंदर मृत स्थिति में देख पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घायल पत्नी की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके घर वालों को घटना की सूचना दी गई है. पुलिस मामला दर्ज कर तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं, इस हादसे के बाद आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई है और मामले को लेकर कयासों का बाजार गर्म है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post