सोमवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवारी बैठक (साप्ताहिक बैठक) की गई. बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में डीएम ने जिला अंतर्गत चल रहे अलग-अलग योजनाओं के प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा किया तथा सभी विभागों में समन्वय स्थापित कर पेंडिंग कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम ने प्रबंधक डीआरसीसी से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम, स्वच्छ भारत अभियान तथा शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की.
उन्होंने हर घर नल जल योजना संबंधी स्कीम में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कार्यपालक अभियंता से योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया. इस दौरान कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कुल 1167 वार्ड में से 1150 वार्ड में कार्य कर लिया गया है. वहीं जिला अंतर्गत 139 हैंडपंप में से 37 हैंडपंप का कार्य पूर्ण है तथा जल्द ही शेष कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद डीएम ने विद्युत विभाग के इंजीनियर से सरकारी भवनों पर सोलर प्लेट स्थापित करने के संबंध में सवाल किया तथा जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया. जिसके पश्चात डीएम ने पूरे जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान पर भी समीक्षा की तथा सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी को वैक्सीनेशन पर विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया. बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, इंजीनियर्स की टीम, तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.