सासाराम के सदर अस्पताल में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन किया. अस्पताल परिसर में बने इस ट्रॉमा सेंटर को बनाने में दो करोड़ 55 लाख रुपए खर्च हुए हैं. इस सेंटर में जिलेवासियों को 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध होंगी. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. केएन तिवारी ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में छह ऑटोमेटिक बेड है. इसके साथ पांच वेंटिलेटर, पांच कॉर्डियो मॉनीटर की सुविधा भी उपलब्ध है.
उन्होंने बताया कि 24 घंटे मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा के लिए ऑक्सीजन पाइप लाइन ट्रॉमा सेंटर के अंदर बिछाया जा रहा है. इसके अलावा इस सेंटर में डिसइनफेक्टेड मशीन भी लगायी गई है. इससे ट्रामा सेंटर में आने वाले मरीजों व कर्मचारियों को बिना छिड़काव के ही सैनेटराइज होगा. वर्चुअल उद्घाटन के मौके पर ट्रामा सेंटर में अस्पताल के प्रबंधक संजीव कुमार मधुकर, रामजी सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे.