स्वतंत्रता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, डीएम ने किया निरीक्षण

सासाराम न्यू स्टेडियम स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले परेड पूर्वाभ्यास

स्वतंत्रता दिवस समारोह पर रोहतास जिले में मुख्य समारोह के आयोजन ले गुरुवार को परेड का पूर्वाभ्यास किया गया. स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है. डीएम पंकज दीक्षित ने अन्य अधिकारियों के साथ न्यू स्टेडियम में परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद थे. डीएम ने परेड और झंडोत्तोलन कार्यक्रम का फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया. कोरोना वायरस के कारण झंडारोहण के दौरान शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम शनिवार को सुबह नौ बजे होगा. प्रभात फेरी में भी चुनिदा स्कूलों के कैडेट व स्काउट गाइड के बच्चे शामिल होंगे. जहां पर सुरक्षा बलों के अलावा उच्च विद्यालय रामेश्वरगंज व शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय विद्यालय के छह-छह स्काउट गाइड के बच्चे वाद्य यंत्र के साथ शामिल होंगे. उसके पूर्व सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, जहां जिला जज राजेन्द्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.

Ad.

कोरोना महामारी व लॉकडाउन ने इस बार जश्न ए आजादी के उमंग को थोड़ा फीका कर दिया है. फिर इस राष्ट्रीय त्योहार के प्रति लोगों में उत्साह कायम है. सरकार ने कोरोना को ले कार्यक्रमों में भी कटौती कर दी है तथा झंडोत्तोलन के समय जुटने वाली भीड़ को भी कम करने का निर्देश दे रखा है. स्कूली बच्चे झंडोत्तोलन कार्यक्रम से अलग रहेंगे. स्कूलों में हेडमास्टर व शिक्षकों के सिवाय और कोई दूसरा उपस्थित नहीं रहेगा.

सासाराम न्यू स्टेडियम स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले परेड पूर्वाभ्यास

जिला मुख्यालय में होने वाली सांस्कृतिक संध्या व मैच को भी स्थगित कर दिया गया है. जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा कि स्टेडियम के सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा. उन्होंने लोगों से भी अपील किया कि अपने अपने घरों में ही स्वतंत्रता दिवस मनाएं. 

झंडोत्तोलन कार्यक्रम:

  • डीईओ कार्यालय- 08.00 बजे
  • डीएम आवास- 08.30
  • न्यू स्टेडियम- 09.00
  • समाहरणालय- 09.45
  • विकास भवन- 09.55
  • जिला परिषद – 10.00
  • अनुमंडल कार्यालय- 10.05
  • एसडीपीओ कार्यालय- 10.10

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here