रोहतास से अगवा मासूम यूपी से बरामद, चार माह पहले बुआ ने ही कराया था अपहरण

रोहतास जिले के परसथुआ ओपी थाना क्षेत्र के नैनाकोन गांव से बीते 29 मार्च को एक बच्चे का अपरहण किया गया था. बच्चे को परसथुआ ओपी थाना की पुलिस ने यूपी के मुगलसराय कोतवाली पुलिस के सहयोग से सकुशल बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि गोविंद त्रिगुण के आठ साल के बेटे रूद्र त्रिगुण उर्फ माधव को करीब तीन माह पूर्व 29 मार्च की दोपहर उसकी सगी बुआ पूनम के बेटे प्रीतम पांडेय ने झांसा देकर नहर पर बुलाया था. इसके बाद रूद्र को अपने साथ लेकर चला गया. इसकी जानकारी होने पर गोविंद त्रिगुण खोजबीन करते हुए रामनगर वाराणसी पहुंचे. लेकिन पुलिस का सहयोग नहीं मिलने से वापस लौट गए.

एक अप्रैल को पीड़ित गोविंद त्रिगुण की पत्नी सोनम देवी ने अपनी ननद पूनम देवी एवं उसके पुत्र प्रीतम पाण्डेय खिलाफ परसथुआ ओपी में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया. अपहरण होने की सूचना फोटो सहित फेसबुक पर अपलोड कर दी. बीते सोमवार को एक परिचित ने मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कबीरपुर गांव में बालक को दुकान पर सामान खरीदते देखा. इसकी जानकारी होने पर गोविंद त्रिगुण ने एसपी को सूचना दी. एसपी के निर्देश पर परसथुआ ओपी की पुलिस ने मुगलसराय कोतवाली पुलिस के साथ मुगलसराय के कबीरपुर गांव के एक किराये के मकान में छापेमारी की. जहां मासूम रूद्र को सकुशल बरामद कर लिया गया. इसके साथ ही अपहरण की आरोपी बुआ पूनम को गिरफ्तार कर रोहतास पुलिस को सौंप दिया गया है. एसपी ने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here