सासाराम-आरा रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की तैयारी को लेकर हुआ निरीक्षण

आरा-सासाराम-आरा रेलखंड पर शीघ्र ही पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने वाला है. कोविड-19 के कारण रेल परिचालन प्रभावित होने से सासाराम-आरा रेलखंड पर लगभग नौ माह से ट्रेनों का परिचालन स्थगित है. सासाराम-आरा रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन सेवाएं शुरू करने को लेकर तैयारी को दृष्टिगत रखते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलमंडल के प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा- निर्देश पर सोमवार को सासाराम-आरा रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर रेल अधिकारियों ने यात्री सुविधाओं यथा टिकटिंग व्यवस्था, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, पेयजल व्यवस्था, लाइटिंग के साथ ट्रैक व सिग्नल व्यवस्था की कार्यरत स्थिति के निरीक्षण के साथ-साथ ट्रेन सेवाएं शुरू करने हेतु समग्र तैयारी सुनिश्चित रहने का जायजा लिया.

Ad.

निरीक्षण के दौरान वरीय मंडल अभियंता सुनील कुमार, वरीय मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) केसी यादव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल, सहायक संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (डेहरी ऑन सोन) अनिल कुमार रजक के साथ डीडीयू मंडल की टीम मौजद था.

सासाराम-आरा रेलखंड पर नोखा स्टेशन

विदित हो कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा मार्च माह के अंतिम सप्ताह में लॉकडाउन लगा दिया गया था. सासाराम-आरा रेलखंड पर चलने वाली सभी पैसेंजर एवं इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था. जो अब तक बंद है. सासाराम-आरा रेलखंड पर पटना, आरा और वाराणसी जाने वाले हजारों पैसेंजर प्रतिदिन यात्रा करते थे. जिससे रेलवे को प्रतिदिन कई हजारों का राजस्व प्राप्त होता था.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here