सासाराम में सघन मास्क चेकिंग अभियान शुरू, बिना मास्क के बस, कार व बाइक चलाने वालों पर लगा जुर्माना

रोहतास जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में दिख रही लापरवाही को ले डीएम धर्मेन्द्र कुमार के आदेश पर एक बार फिर शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान सासाराम शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर सघन मास्क चेकिंग मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बाइक सवार, बस कंडक्टर, ड्राइवर सहित यात्रियों पर कार्रवाई की गई है. कोविड का नियम तोड़ने में 25 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है. प्रति व्यक्ति पचास रुपया जुर्माने की राशि वसूला गया है. साथ ही लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित भी किया गया. यह अभियान लगातार जारी रहेगी.

वहीं अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे कई वाहनों को भी जप्त कर जुर्माने की राशि वसूल की. जानकारी के अनुसार, यातायात नियमों का उल्लंघन कर करे वाहनों से 39 हजार 500 रूपये जुर्माना वसूला गया. सासाराम में इस अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी जियाउल्लाह, एडीएम रिजवान फिरदौस, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम समेत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here