बक्सर को दूसरे जिलों से जोड़ने वाली सभी सड़कों को किया गया सील, दंडाधिकारी किए गए तैनात

बक्सर-बिक्रमगंज मार्ग में नवानगर के समीप बैरियर

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी 21 दिन के लॉक डाउन में अब बक्सर जिले के सभी सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है. सभी सीमावर्ती सील मार्गों में बैरिकेडिंग की गयी हैं. सभी स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की गई है. यह व्यवस्था 14 अप्रैल तक जारी रहेगी. अगर लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई जाती है तो अगली निर्धारित तिथि तक यह व्यवस्था जारी रहेगी.

पुराना भोजपुर-बिक्रमगंज पथ स्थित नावानगर, बक्सर-कैमूर पथ पर स्थित खिरी, बक्सर-सासाराम पथ पर स्थित बसही पुल व एनएच-84 पर स्थित महाराजगंज पास बैरियर बनाया गया है. यहां दंडाधिकारी सहित पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. इन मार्गों से बिना पास के किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं है. तैनात कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि यदि कोई पास लेकर भी कोई आता है तब यह जरूर नोट किया जाये कि आने वाला व्यक्ति किस कार्य से आया है. उसे कहां जाना है. उसका नाम, पता व मोबाइल नंबर जरूर नोट करें. इसके अतिरिक्त किसी भी विकट परिस्थिति में अन्य व्यक्ति को नहीं आने दिया जाएगा.

बक्सर-कैमूर मुख्य मार्ग स्थित बॉर्डर के समीप लगा बैरियर

अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिया है कि यदि कोई भी इस नियम को ताेड़ता है. तब उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही वहां तैनात दंडाधिकारी व पुलिस कर्मियों को भी सख्त निर्देश है कि डयूटी से गायब नहीं रहें. यदि जांच के दौरान गायब मिलते है तब उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

rohtasdistrict:
Related Post