रोहतास में 60 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा, 54 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

फाइल फोटो

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा एक फरवरी से शुरू होने वाली है. एक ओर विद्यार्थी दिन-रात एक कर पाठ का अभ्‍यास कर रहे हैं तो दूसरी ओर कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप रोहतास जिला प्रशासन भी अपनी तैयारी में जुटा है. परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को ले प्रशासनिक तैयारी चल रही है.

Ad.

बुधवार को डीईओ संजीव कुमार ने केंद्राधीक्षकों की बैठक कर उन्हें कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षा में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा. परीक्षार्थियों के बीच बैठने की दूरी छह फीट से कम नहीं होगी. साथ ही कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को ले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों का भी सख्ती से केंद्राधीक्षक पालन करेंगे.

जिले में इस बार 54 हजार परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे. इसमें 27 हजार 511 छात्र एवं 26 हजार 489 छात्राएं हैं. आर्ट संकाय से 32 हजार 182, साइंस से 19 हजार 98, कॉमर्स से 2 हजार 687 एवं व्यावसायिक से 33 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इसके लिए जिले में 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें सासाराम अनुमंडल में 33, डेहरी में 15 एवं बिक्रमगंज अनुमंडल में 12 केंद्र बनाए गए हैं. सासाराम अनुमंडल के केन्द्रों पर 18 हजार 110 छात्र एवं 10 हजार 807 छात्राएं, डेहरी में नौ हजार 401 छात्र एवं 5 हजार 659 छात्राएं परीक्षा देंगी. जबकि बिक्रमगंज में सिर्फ लड़कियों का केंद्र बनाया गया है, जहां पर उसी सब्डिविजन की 10 हजार 23 छात्राएं परीक्षा देंगी.

रोहतास में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को ले केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक

डीईओ संजीव कुमार ने बताया कि एक से 13 फरवरी तक इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन किया गया है. रोजाना दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12.45 बजे तक चलेगी. दूसरी पाली दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. परीक्षार्थियों को कम से कम एक घंटा पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा. परीक्षा केंद्रों पर कोविड 19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा. थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की व्‍यवस्‍था रहेगी. साथ ही परीक्षा में बैठने की व्‍यवस्‍था भी शारीरिक दूरी के हिसाब से किया जाएगा. परीक्षार्थियों के लिए मास्‍क भी अनिवार्य किया गया है. केंद्रों पर सीसीटीवी के अलावा परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here