सासाराम-आरा रेलखंड पर चलने लगी ट्रेन, करवाना होगा रिजर्वेशन

आरा-सासाराम रेलखंड पर शुक्रवार से भभुआ-पटना इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. इस रेलखंड पर कोरोना महामारी के कारण पिछले दस माह से परिचालन बंद था. परिचालन के पहले ही दिन घने कोहरे ने बाधा डाला. लेकिन यह ट्रेन समय पर पटना से खुलकर आरा-बिक्रमगंज-सासाराम होते हुए भभुआ पहुंच गई. भभुआ से पटना के लिए भी समयानुसार खुली. हालांकि यात्रियों की संख्‍या काफी कम थी. इस रेलखंड पर इंटरसिटी का परिचालन शुरू किए जाने से कैमूर और रोहतास जिले को लोगों को राजधानी पटना आने जाने में काफी सहूलियत मिल रही है.

Ad.

रेलवे के अगले आदेश तक इसे स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाया जा रहा है. जिसमें कुल 13 जनरल कोच है, लेकिन इस इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन में सफर करने के लिए पैसेंजर्स को रिजर्वेशन कराना होगा. सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही इस ट्रेन में सफर की अनुमति मिलेगी. इस ट्रेन में सासाराम से पटना तक का किराया 80 रुपये और बिक्रमगंज से पटना सफर के लिए 60 रुपये चुकाने होंगे.

सासाराम-आरा रेलखंड के एक स्टेशन पर खड़ी इंटरसिटी

यह ट्रेन प्रतिदिन 033249 पटना से सुबह में 5.25 में खुलेगी, जो 5.42 बजे दानापुर, 6.00 बजे बिहटा, 6.30 बजे आरा, 6.54 बजे गड़हनी, 7.19 बजे पीरो, 7.40 बजे बिक्रमगंज, 8.04 बजे गढ़नोखा, 8.32 बजे सासाराम, 8.43 बजे कुमहु, 8.58 बजे कुदरा स्टेशन पर रुकते हुए 10.00 बजे भभुआ रोड पहुंचेगी. जबकि वापसी में 03250 भभुआ रोड से 11.30 बजे खुलेगी, जो 11.47 बजे कुदरा, 12.02 बजे कुमहु, 12.12 बजे सासाराम, 12.35 बजे गढ़नोखा, 13.00 बजे बिक्रमगंज, 13.20 बजे पीरो, 14.00 बजे गड़हनी, 15.00 बजे आरा, 15.21 बजे बिहटा, 15.41 बजे दानापुर रुकते हुए 16.18 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

इंटरसिटी के परिचालन शुरू होने के बाद आने वाले दिनों में इस रेलखंड पर चलने वाली आरा-सासाराम पैसेंजर, पटना-सासाराम फास्ट पैसेंजर, आरा-डीडीयू पैसेंजर व रांची-आरा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की संभावना है. गढ़नोखा स्टेशन प्रबंधक रुस्तम अंसारी ने बताया कि यात्रियों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. यात्रा के दौरान मास्क लगाने समेत कोविड -19 से बचाव को ले जारी अन्य गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 03249/03250 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन पूर्णतया आरक्षित है.

SHASHI KANT:
Related Post