रोहतास में पंचायत चुनाव को लेकर अंतरराज्यीय पुलिस पदाधिकारियों की हुई बैठक

पंचायत चुनाव को लेकर रोहतास थाना परिसर में मंगलवार को एएसपी नवजोत सिमी व एएसपी अभियान ओंकार सिंह के नेतृत्व अंतरराज्यीय पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में बिहार व झारखंड के पुलिस पदाधिकारियों ने चुनाव से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर रणनीति तैयार की. बैठक में बिहार एवं झारखंड के पुलिस पदाधिकारियों ने सीमावर्ती इलाकों पर पैनी नजर रखने तथा नक्सल, शराब व अवांछित तत्वों को लेकर सजग होने की बात कही गई. एएसपी नवजोत सिमी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित इस बॉर्डर बैठक में नक्सल गतिविधि, शराब माफिया एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए सतर्कता से कार्य करने की रणनीति तैयार की गई है, जिससे चुनाव में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न न हो.

उन्होंने कहा कि जिले व राज्यों से लगने वाली सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. वहां की पुलिस से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है. चुनाव को देखते हुए सीमा को सील रखा जाएगा और आने-जाने वाले सभी लोगों की गहन तलाशी ली जाएगी. सोन नद में चलने वाले नावों पर विशेष नजर रखी जाएगी. बैठक में अन्य सुरक्षात्मक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. मौके पर हुसैनाबाद झारखंड के एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, झारखंड के गढ़वा थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, झारखंड के कांडी थानाध्यक्ष अजय कुमार, नौहट्टा थाध्यक्ष संजय वर्मा, स्थानीय थानाध्यक्ष राजीव रंजन, दंगवार थानाध्यक्ष जॉन संजय सुंडी, शिवशंकर उरांव समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here