डेहरी में पुलिसकर्मियों के लिए बनाया गया है आइसोलेशन सेंटर, अब तक 27 पुलिसकर्मियों ने दी कोरोना को मात

रोहतास पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए रोहतास पुलिस द्वारा डेहरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आइसोलेशन सेन्टर बनाया गया है. जिसमें कोरोना से संक्रमित पदाधिकारियों एवं कर्मियों का निःशुल्क उपचार होता है. इस आइसोलेशन सेंटर में एसपी आशीष भारती द्वारा ऑक्सीजन सिलिंडर, पल्स ऑक्सीमेटर, इंफ़्रा रेड, दवाईयां, स्वच्छ पेयजल समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

एसपी ने बताया कि जिले के 43 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए थे. उन्हें डेहरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया. जिसमें से 27 पुलिसकर्मियों ने कोरोना को मात दे दी है. अन्य भी अब पहले से बेहतर है तथा वे भी कोरोना से जंग जीतने में लगे हैं. शनिवार को एसपी ने इस आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संक्रमित पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया.

उन्होंने बताया कि चिकत्सीय परामर्श के लिए बीएमपी टू में पदस्थापित चिकित्सक के अतिरिक्त कई प्रसिद्ध निजी चिकित्सकों से वार्ता कर आइसोलेशन सेंटर एवं होम आइसोलेशन में रहने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

एसपी द्वारा स्वयं एवं उनके कार्यालय में गठित टीम प्रतिदिन सभी कोविड से संक्रमित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों से दूरभाष पर वार्ता कर हाल चाल पूछते हैं तथा उनका मनोबल बढ़ाते हैं तथा समस्याओं का निराकरण भी किया जाता है. इस प्रयास का सकारात्मक असर कोविड से लड़ रहे पुलिसकर्मियों पर पड़ा है. अधिकांश पुलिसकर्मी काफी जल्दी कोरोना को मात दे स्वस्थ हो रहे हैं.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post