रोहतास: रेहल में लगा जनता दरबार, 124 मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन

शिकायत सुनते जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार

जिले के नौहट्टा प्रखंड कैमूर पहाड़ी पर बसे रेहल के पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार द्वारा ‘प्रखंड विकास सह लोक शिकायत निवारण शिविर’ का आयोजन किया गया. इस मौके पर फरियादियों का तांता लगा रहा. जहां सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे. नजारा कुछ ऐसा था कि जब एक दिव्यांग महिला जब अपनी फरियाद लेकर पहुंची तो डीएम खुद घुटने पर बैठकर उस महिला का अभिनंदन करते हुए उसकी समस्या को सुनें. शिविर में लोक शिकायत काउंटर, आरटीपीएस, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मनरेगा विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधर, पंचायती राज विभाग, पीएचईडी विभाग, सांख्यिकी कार्यालय, जीविका विभाग, आईसीडीएस विभाग, आपूर्ति विभाग, निर्वाचन विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम संसाधन विभाग, कृषि विभाग, आधार काउंटर, कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण, बैंकिंग शाखा एवं उद्योग विभाग से संबंधित 360 मामले पहुंचे. जिसमें से 124 का निदान ऑन द स्पॉट किया गया.

डीएम ने शेष समस्याओं का निष्पादन जल्द हीं करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया है. उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को फटकार भी लगाई. इस शिविर कैंप में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से भी आच्छादित किया गया. इस दौरान 270 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया है. 200 लोगों का आरटीपीसीआर व 300 एंटीजन टेस्ट किया गया. 1500 ओआरडी और जिंक की गोलियों का वितरण किया गया है तथा 150 मलेरिया, टीबी, हीमोग्लोबिन व शुगर से संबंधित सामान्य औषधि का वितरण किया गया है.

डीएम ने कहा कि प्रत्येक माह की 4 तारीख को नौहट्टा प्रखंड अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को पंचायत सरकार भवन पीपरडीह में एक दिवसीय कार्यालय कार्यक्रम होगा, जिसमें सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहेंगे और जन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. 29 जुलाई 2021 को विशेष कैंप एवं शिविर के माध्यम से अंचल कार्यालय नौहट्टा द्वारा भूमि दाखिल खारिज संबंधित मामलों का निष्पादन पंचायत सरकार भवन पिपरडीह में कराया जाएगा. डीएम ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को नल जल योजना को पूर्णता सुचारू रूप से कार्यरत करने के लिए 15 दिनों का मोहलत दिया है. बता दें कि पीएचईडी के द्वारा नल जल योजना में लगभग 46 वार्ड में होम बोरिंग का कार्य पूर्ण है 33 वार्ड में स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण है तथा 22 वार्ड में पाइप बिछाने का कार्य पूर्ण है.

उन्होंने मत्स्य विभाग द्वारा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश कि स्थानीय लोगों का ही मत्स्य पालन एवं रोजगार के लिए बंदोबस्ती किया जाए. जनता दरबार में डीएम धर्मेन्द्र कुमार के अलावा डीएफओ प्रद्युमन गौरव, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, वरीय उपसमाहर्ता खुशबु पटेल, डेहरी एसडीएम समीर सौरभ, एसडीपीओ विनोद कुमार रावत, एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार सहित कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here