नोखा प्रखंड में 11 को लगेगा डीएम का जनता दरबार

नोखा प्रखंड कार्यालय

अगर आपकी समस्या स्थानीय अधिकारी नहीं सुनते हैं तो तैयार रहें. रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार सभी प्रखंडों में बारी-बारी से ‘प्रखंड विकास सह लोक शिकायत निवारण शिविर’ लगा रहे है. इस दौरान शिविर में आपकी समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जाएगा. जिसकी शुरुआत 22 जुलाई को नौहट्टा प्रखंड के कैमूर पहाड़ी पर बसे रेहल से हुई है. इस शिविर में संबंधित प्रखंड के आम लोग अपनी समस्याओं एवं शिकायतों के साथ उपस्थित रहेंगे. शिविर स्थल पर डीएम के अलावे प्रखंड एवं जिला स्तरीय सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे एवं आम जनता की परेशानियों का ऑन द स्पॉट निष्पादन करेंगे.

इसके तहत 11 अगस्त को नोखा प्रखंड में सुबह 10.00 बजे से ‘प्रखंड विकास सह लोक शिकायत निवारण शिविर’ का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर शनिवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्रखंड स्तर पर जन जागरूकता के दृष्टिकोण से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए. ताकि अधिक से अधिक व्यक्तियों को इस शिविर का लाभ मिल सके. उन्होंने बीडीओ को आवेदको के आवेदन हेतु संबंधित प्रखंड में स्टाफ को कार्य आवंटित करने का निर्देश दिया है. जो प्राप्त आवेदनों को विभाग के क्रम में अलग करेंगे. ताकि शिविर के तिथि के दिन पदाधिकारियों द्वारा शिकायतों का त्वरित निष्पादन हो सके. इस संबंध में डीएम ने सभी लोगों से अपील किया है कि अभी से ही लोग आवेदन प्रखंड मुख्यालय में दे देंगे ताकि उक्त तिथि को मामले का निष्पादन हो सके.

नोखा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमवार से ही इसके लिए अलग से काउंटर बनाएंगे. 11 अगस्त को शिविर में राजस्व, शिक्षा, लोक शिकायत, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, आरटीपीएस, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार, मनरेगा विभाग, पंचायती राज विभाग, पीएचईडी विभाग, जीविका विभाग, आईसीडीएस विभाग, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम संसाधन विभाग, कृषि विभाग समेत अन्य विभागों से जुड़े मामलों की सुनवाई कर ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जाएगा.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here