सासाराम होकर चलेगी जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस, 27 को रेल मंत्री हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने झारखंड को जो तोहफा दी है, उसका लाभ सासाराम के लोगों को भी मिलेगी. पूर्व प्रस्तावित देवघर(जसीडीह)-पुणे वाया गया साप्ताहिक एक्सप्रेस नई ट्रेन का परिचालन 27 सितंबर से होगा, जिसका ठहराव सासाराम में भी होगा. रेल मंत्री जसीडीह में वर्चुअल माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस ट्रेन के चलने पर बाबा नगरी से महाराष्ट्र के बीच सीधी रेल सेवा शुरू हो जाएगी.

रेलवे ने जो टाइम टेबल जारी किया है, उसके अनुसार, पुणे-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस (11427) पुणे से शुक्रवार की सुबह 06.10 बजे खुलेगी, जो अगले दिन शनिवार को सुबह 07.40 बजे सासाराम स्टेशन पर रूकते हुए शाम 03.45 में जसीडीह पहुंचेगी. जबकि जसीडीह-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस (11428) जसीडीह से रविवार की रात 08.25 बजे खुलेगी, जो सासाराम स्टेशन पर रुकते हुए अगले दिन यानि मंगलवार सुबह 09.40 बजे पुणे पहुंचेगी. इस ट्रेन में सेकेंड सीटिंग 6, स्लीपर 8, थर्ड एसी 5 और सेकेंड एसी 1 व एसएलआर के दो कोच होंगे.

ट्रेन का ठहराव झाझा, किउल, गया, सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज छिउकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, मनमांड, कोपरगांव, अहमदनगर, दाउंद कार्ड लाइन स्टेशनों पर होगा. नई ट्रेन का ठहराव सासाराम में सुनिश्चित होने पर सासाराम वासियों में खुशी व्याप्त है तथा इसके लिए रेलमंत्री व रेलवे अधिकारियों को बधाई दी है. देवघर-पुणे एक्सप्रेस का ठहराव सासाराम में सुनिश्चित किए जाने पर पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के कुंडल सिंह, जावेद अख्तर, श्याम सुंदर, जय प्रकाश नारायण, रीतुराज, आलोक सिंह, मो. फैयाज, पतंजली मिश्रा, धनंजय मेहता समेत अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त की है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post