तुतला भवानी में बन रहा झुला पथ, इको टूरिज्म स्पॉट के रूप में होगा विकास

तुतला भवानी में बन रहा झुला पथ

कैमूर पहाड़ी की गोद मे बसे तिलौथू प्रखंड स्थित तुतला भवानी इको टूरिज्म बनाने के लिए वन विभाग का कार्य शुरू है. तुतला भवानी धाम के रास्ते को सालों भर पैदल चलने लायक बनाया जा रहा है. इस दो किलोमीटर जंगल क्षेत्र में पैदल चलने का रोमांच ही अलग होगा.सभी गाड़ियों का इधर प्रवेश निषेध किया जायेगा. इस पर्यटन स्थल से दूर बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, साइकिल व मोटरसाइकिल स्टैंड की भी व्यवस्था की जायेगी. जबकि बुजुर्ग लोगों के लिए तुतला भवानी धाम से दो किलोमीटर दुरी तक बैटरी चलित रिक्शा चलाया जायेगा.

तुतला भवानी में बन रहा झुला पथ एवं सीढ़ी

वहीं तुतला भवानी वाटरफॉल के ठीक नीचे अवस्थित मां तुतलेश्वरी मंदिर में जाने वाले सीढ़ियों एवं उसके शेड का निर्माण हो रहा है. नदी पार कर सीढ़ियों तक पहुंचने के लिए बाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व के तर्ज पर झुला पथ का निर्माण किया जा रहा है. इस झुला पथ की लम्बाई 110 मीटर है, जबकि चौड़ाई दो-डेढ मीटर. झुला पथ का निर्माण के दौरान मजदूरों के बीच सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा जा रहा है. मालूम हो कि तुतला नदी के कटीले व नुकैले पत्थर से चोटिल होने का डर बना रहता है. कभी-कभार बूढ़े व बच्चे पत्थर से ठोकर खाकर गिर भी जाते हैं. बारिश के दिनों में धाम तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है. नदी के पानी मे इतना धार होता है कि उसे पार करना बहुत मुश्किल हो जाता है. वैसे स्थिति में धाम पर जाने से रोक लगा दी जाती है. लेकिन, झुला पुल के निर्माण होने से यह समस्या नहीं रहेगी.

साथ ही परिसर में चेंजिग रूम, शौचालय भी बनाया जायेगा. जिसकी तैयारियां वन विभाग द्वारा शुरू हैं. तुतला भवानी धाम के पास पांच हेक्टेयर क्षेत्र में पौधाशाला का भी निर्माण किया गया है.

तुतला भवानी धाम के पास बना पौधाशाला

डीएफओ प्रद्युम्‍न गौरव ने बताया कि तुतला भवानी अति मनोरम प्राकृतिक रमणीक जगह है. इसे इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिससे पर्यावरण को नुकसान भी न हो और सारी सुविधाएं यहां उपलब्ध हों. तुतला भवानी धाम में सीढ़ी, नदी के ऊपर झुला पथ, पहाड़ी पर दो किलोमीटर तक संपर्क पथ का निर्माण कार्य शुरू है. झरना में स्नान करने के बाद कपड़ा बदलने शेड भी बनाया जायेगा. तुतला भवानी इको टूरिज्म से सुसज्जित होने के बाद और अधिक रमणिक स्थल हो जायेगा. साफ-सफाई नियमित रूप से हो, धारा प्रवाह जल दूषित न हो इस पर भी खास ध्यान दिया जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here