करगहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार बच्चे झुलसे, एक की मौत; तीन का चल रहा इलाज

रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के शहर मेदनी गांव में बुधवार की देर शाम अचानक आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चे झुलस गए. परिजनों ने सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद एक को मृत घोषित कर दिया. जबकि तीन बच्चों का इलाज चल रहा है.

बताते हैं कि शहर मेदनी गांव के चार किशोर घर के समीप बरगद के पेड़ के नीचे खेल रहे थे. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई. सभी बच्चे पेड़ के पास में एक घर के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े थे, तभी तेज गर्जन के साथ वज्रपात हुआ और चारों बच्चे उसकी चपेट में आ गए. जिसमें उसी गांव निवासी अरविंद साह का 14 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार साह, वीरेंद्र कुमार साह का 15 वर्षीय पुत्र रवि कुमार साह, शेषनाथ दुबे का 13 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार दुबे, राहित कुमार 10 साल पिता मदन शाह घायल झुलस गया.

जख्मी चारों बच्चों को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद अरविंद साह के 14 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार साह को मृत घोषित कर दिया. अन्य तीन बच्चों का इलाज चल रहा है. मौत की सूचना से अरविंद साह के घर कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post