करगहर थाना क्षेत्र के चंद्रभान पुर गांव में हाईटेंशन बिजली का तार आपस में टकराकर टूटने से मुर्गी फार्म में आग लग गयी. आगलगी में चूजे और हजारों रुपए के दाने जलकर राख हो गए.
मुर्गा फार्म के मालिक कमलेश सिंह ने बताया कि फार्म के ऊपर से गुजर रहा बिजली का जर्जर हाई वोल्टेज तार टूट गया. जिससे फार्म में आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसपर काबू पाना काफी मुश्किल था. गांव के बाहर होने की वजह से ग्रामीणों को पहुंचने में विलंब हुआ. इस घटना में दो हजार मुर्गी के बच्चे एवं हजारों रुपए मूल्य के दाने जल गए.
उन्होंने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली के जर्जर तारों को बदलने के लिए कोचस फीडर से कई बार शिकायत की थी लेकिन विभाग द्वारा जर्जर तारों को नहीं बदला गया. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.