करगहर: दो दिन से लापता रिटायर्ड डाककर्मी की आहर में मिली लाश, चाट में गिरने से बताई जा रही मौत की वजह

रोहतास जिले के करगहर में प्राथमिक विद्यालय के समीप करगहर-रीवा पथ पर पानी भरे आहर में बुधवार को एक रिटायर्ड डाककर्मी का शव बरामद हुआ है. मृतक दो दिन पहले से गायब थे और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. मृतक की पहचान करगहर निवासी 60 वर्षीय नगीना सिंह के रूप में हुई है.

मृतक करगहर स्थित पोस्ट ऑफिस में पूर्व में नाइट गार्ड की नौकरी करते थे. दो दिन पहले शौच करने के लिए घर से बाहर निकले, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे. शव मिलने की सूचना से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

परिजनों का कहना है कि मृतक नगीना यादव दो दिन पहले घर से शौच करने निकले थे. इसके बाद से घर नहीं लौटे तो परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. परिजनों के मुताबिक शौच के क्रम में वह पानी में गिर गए होंगे जिससे उनकी मौत हुई होगी. दो दिन बाद शव आहर के पानी में ऊपर आ गया तब इसकी जानकारी मिली.

इधर, डाककर्मी की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष सुदंश्वर कुमार दास ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here