रोहतास: आरजेडी नेता सह पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्‍या

रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के रमडीहरा गांव में रविवार की सुबह राजद नेता विजेंद्र यादव को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. राजद नेता का इलाके में राजनीतिक रसूख है. वह पहले प्रखंड प्रमुख रह चुके थे और वर्तमान में पैक्स अध्यक्ष थे. उनकी पत्नी जिला परिषद का चुनाव जीत चुकी है. विजेंद्र यादव की हत्या की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और भीड़ जुट गई और हंगामा शुरू हो गया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार राजद नेता रविवार की सुबह सहदैया नदी के समीप अपने खेत में खाद डलवा रहे थे. उसी दौरान अपाची बाइक पर दो अपराधी पहुंचे और उनसे हालचाल जानना चाहा. कुछ निजी बात करने के बहाने खेत से बाहर सड़क पर बुलाया. थोड़ी देर बातचीत करने के बाद पीछे से उनके गर्दन तथा सिर में गोली मार दी. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

फाइल फोटो

घटना को अंजाम देकर बाइक सवार वहां से भाग निकले. दोनों गमछा से अपना मुंह बांध रखा था, इसलिए पहचान नहीं हो पाई. खेत में काम कर रहे मजदूरों ने जब गोलियों की आवाज सुनी तो दौड़कर सड़क पर पहुंचे, तब तक बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. वहीं थोड़ी देर के बाद करगहर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची तथा छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा.

इस दौरान करगहर थाना की पुलिस के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की तथा पिटाई की. जिसमें दो पुलिसकर्मी को चोट भी लगी है. एक घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए करगहर पीएचसी में भर्ती कराया गया है, जबकि एक राहगीर को भी लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया है. मौके पर विभिन्न थाना की पुलिस के अलावे सासाराम एसडीपीओ संतोष कुमार राय भी दल-बल के साथ पहुंचे. एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here