करगहर: पानी भरते ही फटा नल जल योजना का वाटर टैंक, टावर भी हुआ ध्वस्त

रोहतास जिले के करगहर प्रखंड के अकोढ़ी पंचायत के महेशपुर गांव में गुरुवार को नल-जल योजना के टंकी का नव-निर्मित ढांचा ध्वस्त हो गया. कुछ दिन पहले ही पंचायत के वार्ड 8 में बने ढांचा के टंकी में जैसे ही पानी भरा गया, अचानक नल-जल योजना की टंकी का बेस चरमराने लगा. देखते ही देखते टंकी फट गया और पूरा ढांचा ध्वस्त हो गया.

टंकी के नीचे आसपास जुटे लोग आवाज सुन वहां से भागे. ग्रामीणों के अनुसार अगर लोग नहीं भागते तो करीब आधे दर्जन लोग घायल भी हो सकते थे. लोगों ने आरोप लगाया है कि इस योजना में घटिया किस्म की टंकी का प्रयोग किया गया है. कई लोगों ने यह भी बताया कि कार्य में बड़े पैमाने पर लूट-खसोट की गई है और घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है. 

वार्ड सदस्य सतेन्द्र उपाध्याय कहते हैं कि इस नल-जल योजना का ढांचा करीब 15 दिन पहले बनकर तैयार हुआ था, लेकिन पहली बार पानी चढ़ाते ही यह घ्वस्त हो गया. घटिया निर्माण सामग्री को लेकर उन्होंने शिकायत की थी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ग्रामीणों का कहना है कि बुधवार को कोचस के बीडीओ मनोज कुमार जांच के लिए अकांढ़ी पंचायत आए थे. उनके द्वारा पंचायत के वार्ड संख्या 6 के नल-जल योजना पर सवाल उठाया गया था. वही जांच के एक दिन बाद ही पंचायत के 8 वार्ड का नल-जल योजना का ढांचा घ्वस्त हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here