रोहतास वन विभाग की इस पहल पर घरों से गुठली और बीज किया गया एकत्रित

एक कहावत है आम के आम गुठली के भी दाम… जी हां, यही कहावत रोहतास वन विभाग चरितार्थ कर रहा है. सभी फलों के बीजों यानि गुठलियों को संजो कर वन विभाग उसे पौधा बनायेगा और पुन: उसे गुठली दिए हुए लोगों को उपलब्ध कराएगा. रोहतास वन प्रमंडल के इस कार्यक्रम का नाम है, ‘Joy of Giving’.

रोहतास डीएफओ ने बताया कि प्रद्युम्‍न गौरव ने बताया कि ‘Joy of Giving’ कार्यक्रम के अन्तर्गत इस वर्षा ऋतु में जिले के विभिन्न स्थानों से आम, जामुन, बढ़हल आदि फलदार वृक्षों के बीज़ एकत्रित किए गए है. आम जनता द्वारा फलों के उपभोग के बाद उसके बीज को डाल कर एकत्रित करने के लिए प्रमुख स्थलों पर बीज कलेक्शन के डिब्बा(Seed Bins) लगाये गये थे. साथ ही इस कार्य में विभिन्न नगर परिषदों से भी सहयोग प्राप्त किया गया. उनके द्वारा भी प्रमुख बाजारों और घर से कचड़ा उठाने के दौरान लोगों से फलों के बीज़ एकत्रित किए गए थे, जो कि वन विभाग को सौंप दिए गए हैं.

Ad.

सभी नगर परिषदों द्वारा एकत्रित कर वन विभाग को सौंपे गए बीजों को विभागीय नर्सरी में रोप दिया गया है तथा बड़ा होने और रखरखाव के बाद अगले वर्ष उसी अनुपात में नगर परिषदों को मुफ्त फलदार पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे. इस प्रकार वन विभाग और आम जनों के सहयोग से प्रकृति को कुछ वापस देने की इस पहल से आम के आम और गुठलियों के दाम वाली सूक्ति चरितार्थ होती नजर आ रही है.

rohtasdistrict:
Related Post