कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान रोहतास में दुकानों एवं मकानों में रह रहे किराएदारों को रोहतास जिला प्रशासन ने बड़ी राहत दी है. डीएम पंकज दीक्षित ने जिले के सभी दुकान व मकान मालिक के लिए आदेश जारी करते हुए कहा कि लॉकडाउन अवधि तक वर्तमान माह के मकान या दुकान का किराया जमा करने हेतु किसी भी किरायेदार पर दबाव नहीं बनाएंगे. वर्तमान परिस्थिति में यदि कोई किरायेदार द्वारा किराया जमा नहीं किया जाता है तो उसे मकान या दुकान खाली करने के लिए बाध्य नहीं करेंगे.
अगर दुकान या मकान मालिक इस दौरान किरायेदार पर किराये के भुगतान या मकान खाली करने हेतु दबाव बनाते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि इस आपदा के दौरान किरायेदारों को किराये भुगतान करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में दुकानों व मकानों में रह रहे किरायदारों के किराया भुगतान पर निर्णय लिया जाना आवश्यक था. उन्होंने बताया कि किराए की मांग लॉकडाउन के बाद मानवीय भावनाओं के आधार पर की जा सकती है.