रोहतास: विभिन्न जगहों से भारी मात्रा में शराब बरामद, कई गिरफ्तार

रोहतास पुलिस को जिले में चार अलग-अलग जगहों से देशी-विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है और एक मोबाइल को भी जब्त किया गया है. एसपी आशीष भारती के बताया कि पूर्ण शराबबंदी लागू कराने हेतु पुलिस जिले में अवैध शराब के के खिलाफ विशेष समकालीन अभियान चला रही है. इसी क्रम में बुधवार को नासरीगंज के वार्ड चार एवं पांच से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस मामले में एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है. वार्ड पांच में विकास कुमार के घर से देशी मसालेदार माल्टा शराब 6 कार्टूनों में पैक कुल 263 बोतल, सभी दो सौ एम एल के पैक में और दो कार्टूनों में पैक और खुला आठ बोतल समेत 56 केन शामिल हैं.

जबकि वार्ड चार में प्रवीण कुमार की गुमटी से देशी मसालेदार माल्टा शराब की 53 बोतलें, 316 बोतल देशी शराब और 56 केन प्रत्येक 500 एमएल की किंग फिशर ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की गई हैं. उक्त गुमटी के संचालक प्रवीण कुमार को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में कांड दर्ज कर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी किया जा रहा है. नोखा थाना क्षेत्र के भलुआही में गुप्त सूचना पर शशि गिरी के घर से 750 एमएल का चार बोतल कुल तीन लीटर व्हिस्की, 375 एमएल का 9 बोतल कुल 3.375 लीटर व्हिस्की तथा 180 एमएल का 18 बोतल कुल 3.240 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. इस संबंध में कांड दर्ज कर अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी किया जा रहा है.

पुलिस ने गुप्त सूचना पर दरिगांव थाना क्षेत्र के एनएच दो के पास मोटरसाइकिल से शराब की बिक्री हेतु शिवसागर की ओर जा रहे दीपक कुमार को 10 लीटर महुआ शराब एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के ईमिरिता बाल पर छापेमारी कर धर्मेंद्र यादव उर्फ लूटी यादव 180 एमएल का 44 पीस कुल 7.920 लीटर 8 पीएम विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि इस संबंध में कांड दर्ज कराकर कार्रवाई की जा रही है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here