रोहतास के लाल ITBP जवान मुन्ना सिंह को दी गई अंतिम विदाई, भारत-चीन सीमा पर थे तैनात

बिक्रमगंज प्रखंड के मिल्की गांव निवासी कालेंद्र सिंह के पुत्र आईटीबीपी जवान मुन्ना कुमार सिंह जो अरुणाचल प्रदेश में भारत चीन बॉर्डर पर तैनाती के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. 21 दिनों बाद सोमवार की शाम उनका पार्थिव शरीर जैसे ही उनके गांव लाया गया, पूरे गांव की आँखें नम हो गई.

बता दें कि जवान मुन्ना सिंह 16 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमाई इलाके में पेट्रोलिंग से वापस लौटने के क्रम में एक गहरी खाईनुमा नदी में फिसल कर गिर गए थे. 20 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद हुआ.

सोमवार की शाम जब आईटीबीपी के जवान उनका पार्थिव शरीर लेकर पैतृक गांव मिल्की पहुंचे, उनके गांव पहुँचते ही गांव की गलियों में मुन्ना सिंह अमर रहे के नारों से गांव का वातावरण गमगीन हो गया. शहीद जवान मुन्ना सिंह को अंतिम सलामी देने के बाद उनके 3 वर्षीय पुत्र आस्तिक राज ने मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी.

rohtasdistrict:
Related Post