सासाराम शहर के माथे पर लगे गंदे शहर का कलंक धोने के लिए शहर के युवा वर्ग, समाजसेवी, एनसीसी कैडेट के छात्र, जिला प्रशासन एवं नगर निगम के सहभागिता से लेट्स क्लीन सासाराम अभियान का शुरुआत ‘शहर हमारी जिम्मेवारी हमारी’ थीम पर मंगलवार सुबह धर्मशाला रोड से किया गया.
इस दौरान लेट्स क्लीन सासाराम के सदस्यों ने धर्मशाला रोड में एक-एक दुकानदार के पास जाकर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. साथ ही प्लास्टिक कचरे से होने प्रदूषण के बारे में बताया गया. दुकानदारों को बताया कि टीम के सदस्य किसी भी राजनैतिक पार्टी या संस्था से नहीं बल्कि स्वेच्छा से अपने शहर की सफाई में अपना योगदान दे रहे है. इस स्वच्छता अभियान में सभी से आगे आने की अपील भी की.
लेट्स क्लीन सासाराम के सदस्यों ने धर्मशाला रोड में ठेला व रेहड़ी वालों से लेकर व्यवसायियों से मिलकर अपील किया कि सासाराम शहर को स्वच्छ रखने में मदद करें. व्यवसायियों ने मौके पर मौजूद नगर आयुक्त से उस इलाके में डस्टबिन लगाने की आग्रह किया. इस सफाई अभियान के तहत एसडीएम मनोज कुमार, नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, एसपी जैन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुरुचरण सिंह, पहल के अध्यक्ष अखिलेश कुमार आदि ने धर्मशाला रोड में झाड़ू लगाकर एवं कूड़ा को उठाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. इस अभियान के तहत बुधवार को सुबह 7:30 बजे से रौजा रोड में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि गंदगी कई प्रकार की बीमारियों को जन्म देती है. इसके बाद भी कुछ लोग सब जानते हुए भी गंदगी हटाने की कोई पहल नहीं करते हैं. यहीं कारण है कि लोग आपसी द्वेषभाव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता खो देते है. उन्होंने दुकानदारों से कूड़ा-कचरा इधर-उधर न फेक कर डस्टबिन में फेकने की अपील की. उन्होंने कहा कि लेट्स क्लीन सासाराम जागरूकता अभियान सराहनीय है. उन्होंने दुकानदारों से कूड़ा-कचरा इधर-उधर न फेक कर डस्टबिन में फेकने की अपील की.
नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने कहा कि ने कहा कि नगर को साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है. कूड़ा-करकट इधर-उधर फेंकने के बजाय डस्टबिन का प्रयोग करें. पहल के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए हम सभी को स्वयं में जागरूकता लानी पड़ेगी और लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक करना होगा.
मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी चन्द्रमा राम, सासाराम नगर थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह, विमल सिंह, अजीत कुमार, शिवानंद शौण्डिक, शशिकांत विश्वकर्मा, अनुपम पटेल, क्षितिज सिंह, मोहम्मद अली, दीपक वर्मा, ब्रजेश, बंटी, राहुल, अनिल कुमार, जगजीत सिंह, अमनदीप, अनिल कुमार, मोहित, सूरज सिंह, अंकित पांडे समेत शहर के विभिन्न संस्थाओं के युवा वर्ग मौजूद थे.