औरंगाबाद सांसद ने एनएच दो के चौड़ीकरण में डेहरी स्थित कुंवर सिंह की प्रतिमा को सुरक्षित स्थानांतरित करने को ले सौंपा पत्र

राष्ट्रीय राजमार्ग दो से हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के हो रहे चौड़ीकरण में डेहरी के एनएच पर स्थापित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा को स्थानांतरित किया जाना है. परंतु इस विशाल प्रतिमा को सुरक्षित स्थानांतरण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा पर्याप्त राशि का आवंटन नहीं किया गया है. इसे ले औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नीतिन गड़करी को ज्ञापन सौंप प्रतिमा स्थानांतरण के लिए अधिक राशि की मांग की है.

सांसद द्वारा केंद्रीय मंत्री को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि रोहतास जिले में एनएच-19 को फोरलेन से सिक्स लेन बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है. इसी क्रम में डेहरी स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा को स्थानांतरित किया जाना है. किंतु इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा मात्र छह लाख का आवंटन किया गया है. जबकि इसी राजमार्ग पर औरंगाबाद में स्थापित प्रतिमा के स्थानांतरण के लिए 60 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.

सांसद ने मंत्री से मांग की है कि बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के लिए भी राशि के आवंटन में वृद्धि की जाए. ताकि महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आजादी के आंदोलन के नेतृत्वकर्ता रहे बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा की विशालता व भव्यता कायम रहे एवं सुरक्षित स्थानांतरण किया जा सके. सांसद ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने राशि बढ़ाने का आश्वासन दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here