रोहतास में दो पीडीएस डीलरों का लाइसेंस होगा रद्द

पीडीएस दुकान: प्रतीकात्मक तस्वीर

कोरोना महामारी व लॉकडाउन में राशन कार्डधारियों को मई माह का मुफ्त में अनाज देने पर अमल नहीं करने वाले पीडीएस डीलरों पर कार्रवाई शुरू हो गई है. शिकायत मिलने के बाद डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कोचस प्रखंड के चितैनी पैक्स अध्यक्ष के अलावा सासाराम प्रखंड के धनकढ़ा के पीडीएस डीलर केदार राम की अनुज्ञप्ति रद्द करने का निर्देश एसडीएम को दिया है.

जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी व लॉकउाउन के कारण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशनकार्ड धारकों को मिलने वाले मई माह के अनाज को मुफ्त में देने का निर्देश सभी पीडीएस डीलरों को दिया गया है. यह अनाज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाले राशन के अतिरिक्त होगा. स्थानीय लोगों से मिली शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सदर एसडीएम को यह निर्देश दिया है कि वे सासाराम प्रखंड के धनकढ़ा गांव के डीलर केदार राम तथा कोचस प्रखंड के चितैनी पैक्स अध्यक्ष के नाम से निर्गत जन वितरण प्रणाली दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई करें.

उन्होंने कहा मुफ्त अनाज योजना का लाभ शत-फीसद लाभुकों को मिले, इसे ले विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. राशन प्राप्त करने के एवज में किसी प्रकार की राशि दुकानदारों को नहीं लेनी है. साथ ही निर्धारित मात्रा में अनाज मिले, इसे भी सुनिश्चित किया जा रहा है. खाद्यान्न वितरण में जिसके द्वारा गड़बड़ी की जाएगी, उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मंगलवार को सासाराम प्रखंड प्रमुख राम कुमारी देवी एवं धनकढ़ा के पीडीएस डीलर के बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें डीलर ने कहा है कि साढ़े चार किलो पैसा वाला और साढ़े चार किलो बिना पैसा वाला राशन दिया जा रहा है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here