एनएच दो पर सासाराम के मलवार टोल प्लाजा पर शनिवार रात उस समय अफरा तफरी मच गई, जब टोल गेट के पास ही आकाशीय बिजली गिर पड़ा. आकाशीय बिजली के गिरने से टोल गेट पर लगे राजस्व शुल्क संग्रह के लिए लगे सभी कम्प्यूटर जल गए. सबसे अधिक नुकसान फास्ट टैग मशीन को हुआ है. उसने काम करना बंद कर दिया है.
हालांकि आकाशीय बिजली गिरने से किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लाखों रुपए की संपत्ति बर्बाद हो गई है. बिजली गिरते ही टोल गेट पर चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकले. अधिक वर्षा होने से जहां तहां सड़क पर गाड़ी खड़ी होने से टोल गेट के पास वाहनों की भीड़ नहीं थी. इस कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. मशीन जलने से छह घंटे तक टोल वसूली का काम ठप रहा. फास्ट कार्ड का काम तो दूसरे दिन भी शुरू नहीं हो सका.