50 दिन बाद पटना से दिल्ली के लिए खुली पहली ट्रेन, लाइन लगाकर ट्रेन में सवार हुए 856 यात्री, सबकी फोटो ली गई

देश में लॉकडाउन के ठीक 50 दिन बाद मंगलवार देर शाम सात बजकर 20 मिनट पर राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए विशेष ट्रेन खुली. पटना जंक्शन से ट्रेन शाम 7:40 बजे निकली. 234 लोग राजेंद्र नगर टर्मिनल और 622 लोग पटना जंक्शन से सवार हुए. दोनों स्टेशन के बाहर यात्रियों की लाइन लगाई गई थी. मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग के बाद यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक जाने दिया गया.

ट्रेन में सवार होने से पहले रेलवे कर्मियों ने यात्रियों की फोटो ली. टिकट दिखाने के बाद स्टेशन परिसर में प्रवेश दिया गया. राजेंद्रनगर टर्मिनल पर यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए एक-दूसरे से दूरी बनाकर कतार में खड़ा किया गया था.

स्टेशन परिसर में पुलिस बल की तैनाती रही. यात्रियों के सामान को सैनिटाइज किया गया. पटना जंक्शन पर भी यात्रियों को लाइन में खड़ा किया गया था. अधिक भीड़ होने के चलते तीन कतार लगाई गई. स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफॉर्म तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया.

दिल्ली से चलकर पटना आने वाली राजधानी एक्सप्रेस बुधवार सुबह 5:30 बजे पटना जंक्शन आएगी. इसके अलावा डिब्रूगढ़ राजधानी रात 8:35 बजे नई दिल्ली से खुलेगी, जबकि एक और ट्रेन अगरतला राजधानी एक्सप्रेस भी पाटलिपुत्र में रुकते हुए जाएगी. डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दानापुर में भी रुकेगी.

बता दें कि सोमवार शाम 6 बजे जैसे ही मंगलवार को राजेंन्द्रनगर, पटना से दिल्ली जाने वाली राजधानी की बुकिंग ऑनलाइन शुरू हुई, शाम 6:05 बजे तक यानी पांच मिनट में सारी सीटें फुल हो गईं. मुंबई, हावड़ा और भुवनेश्वर के लिए 10 मिनट में बुकिंग फुल हो गईं. फर्स्ट और थर्ड एसी प्राथमिकता रहे. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि राजधानी में 18 मई तक सभी सीटें फुल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here