बिहार में 7 चरणों में होंगे लोस चुनाव, आरा, सासाराम एवं काराकाट में 19 मई को होंगी वोटिंग

चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि लोकसभा चुनाव के लिए इस बार 7 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा, वहीं 23 मई को वोटों की गिनती होगी. इस बार बिहार में 7 चरणों में चुनाव होंगे. दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने ऐलान किया कि देश में आचार संहिता लागू कर दी गई है.

वहीं, बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे. बिहार में पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण 6 मई, छठा चरण 12 मई तथा सातवां चरण 19 मई को होगी. 

बता दें कि शहाबाद के आरा, सासाराम, काराकाट एवं बक्सर लोकसभाक्षेत्र में वोटिंग सातवां चरण यानि 19 मई को होगा. वहीं सातवें चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र एवं जहानाबाद में भी वोटिंग होगी.

rohtasdistrict:
Related Post