रोहतासगढ़ किला पर एकदिवसीय व गुप्ताधाम में दो दिवसीय आयोजित होगा महोत्सव, पर्यटन विभाग की हरी झंडी

फाइल फोटो: गुप्ताधाम महोत्सव

अब रोहतासगढ़ किला पर बिहार सरकार द्वारा महोत्सव आयोजित किया जाएगा. जबकि गुप्ताधाम महोत्सव अब दो दिन का होगा. इसे ले पर्यटन विभाग ने अपनी सहमति प्रदान की है. विभाग के निदेशक उदय कुमार सिंह ने संचिका टीडीआरटी/45016/58-2016 के अलोक में निर्देश निर्गत करते हुए रोहतास डीएम को कहा है कि रोहतासगढ़ किला का एक दिवसीय व गुप्ता धाम का दो दिवसीय महोत्सव आयोजित करने की तैयारी शुरू की जाए.

निदेशक के पत्र के आलोक में प्रभारी डीएम ने मंगलवार को बैठक कर रूपरेखा पर विचार विमर्श किया. जिसमें क्षेत्रीय विधायक ललन पासवान भी शामिल रहे. प्रभारी डीएम ने बताया कि पर्यटन विभाग ने दो दिवसीय गुप्ताधाम व एक दिवसीय रोहतासगढ़ किला महोत्सव आयोजित करने पर सहमति प्रदान करते हुए उसकी रूपरेखा की मांग की है. जिस पर विचार करने को ले बैठक की गई.

फाइल फोटो: रोहतासगढ़ तीर्थ महोत्सव

बता दें कि रोहतास प्रखंड स्थित रोहतासगढ़ किला के लिए सरकार द्वारा पहली बार आयोजन हो रहा है. जबकि गुप्ता धाम महोत्सव के लिए यह तीसरा आयोजन है. इससे पहले एक बार 2016 में विधायक ललन पासवान ने अपने प्रयास से गुप्ताधाम महोत्सव का आयोजन किया था. उसके बाद 2017 व 2018 में पर्यटन विभाग ने यह आयोजन किया.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post