रोहतास: चार वर्षो से फरार चल रहा हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

रोहतास के डेहरी में हत्या के एक मामले में चार वर्षों से फरार चल रहे मुख्य आरोपी सूरज सिंह को पुलिस ने रविवार को सासाराम नगर थाना क्षेत्र के बौलियां से गिरफ्तार किया है. सासाराम के बौलिया रोड का निवासी सूरज सिंह वर्ष 2017 में डेहरी बाजार में हुई एक हत्या का मुख्य आरोपी था. हत्या में उसका नाम सामने आने के बाद उसने घर छोड़ कर दूसरे शहर में रह रहा था.

डेहरी थानाध्यक्ष के मुताबिक रविवार को गुप्त सूचना मिली कि हत्या कांड का मुख्य आरोपी बौलियां में आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने छापामारी कर मुख्य आरोपी सूरज सिंह को गिरफ्तार किया. वहीं, चेनारी थाना क्षेत्र के नरौरा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को छापेमारी कर मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नरौरा गांव निवासी सुभाष पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सुभाष काफी दिनों से फरार चल रहे था.

rohtasdistrict:
Related Post
whatsapp
line