अजमेर-सियालदह व महाबोधि सहित कई ट्रेनें इस दिन रद्द, पुरुषोत्तम का रूट बदला, यहां देखें लिस्ट

बिहार के रेल यात्रियों और बिहार के रास्‍ते सफर करने वाले रेल यात्रियों को 15 मार्च तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. दरअसल, रेलवे ने पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन से प्रयागराज के बीच होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया है, तो कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट किया गया है.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी के बीच तीसरी लाईन की कमीशनिंग के लिए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नन-इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है. यहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया है. इस क्षेत्र से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है तो कुछ के परिचालन के दिनों में कमी कर चलाने का निर्णय लिया गया है.

इस दौरान डीडीयू-गया रेलखंड पर चलने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 13 मार्च तक एवं 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 14 मार्च तक रद्द रहेगी. 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 7 एवं 14 मार्च को, 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस 8 एवं 15 मार्च 2022 को, 12389 गया-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 6 एवं 13 मार्च 2022 को, 12390 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-गया एक्सप्रेस 08 एवं 15 मार्च 2022 को, 22806 आनंद विहार टर्मिनस-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 7 एवं 14 मार्च 2022 को तथा 22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 05 एवं 12 मार्च 2022 को रद्द रहेगी.

उन्होंने बताया कि 13 मार्च तक जोधपुर/बीकानेर से खुलने वाली 12308/22308 जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी. 14 मार्च तक आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 12816 आनंद विहार टर्मिनस-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जंक्शन- प्रयागराज रामबाग- पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी.

13 मार्च तक हावड़ा से खुलने वाली 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-जंघई जंक्शन-प्रयाग जंक्शन-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलेगी. 13 मार्त तक नई दिल्ली से खुलने वाली 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जंक्शन-प्रयाग जंक्शन-जंघई जंक्शन-पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी. जबकि 14 मार्च को हावड़ा से खुलने वाली 12321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-करचना के मध्य 120 मिनट नियंत्रित की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here